सूजी का हलवा रेसिपी (स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ )। Suji Ka Halwa Recipe। Suji Ka Halwa।

सूजी का हलवा एक बहुत ही कम समय में बनने वाला भरतीय स्वीट्स है। सूजी का हलवा बनाने के लिए कोई विशेष सामग्री की आवश्यकता नहीं होती है। सूजी का हलवा को बनाने के लिए सूजी, ड्राई फ्रूट्स, घी और चीनी की मुख्य रूप से आवश्यकता होती है। अगरआपके घर में अचानक कोई मेहमान आ जाये तो ऐसी परिस्थिति में आप सूजी का हलवा को बना सकते है क्योकि इसको बनाने में बहुत ही कम समय लगता है और बहुत ही टेस्टी भी होता है। 


सूजी का हलवा भारत का एक बहुत ही फेमस स्वीट्स है क्योंकि इसका स्वाद लाजवाब तो होता ही है साथ ही इसको बनाने में बहुत कम समय लगता है। अगर आप सूजी का हलवा को घर में बनाना चाहते हैं तो आप इस सूजी का हलवा रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं। तो चलिए आज हमलोग स्टेप बाई स्टेप सूजी का हलवा बनाते हैं। आपको केवल दिए गए निर्देशों का पालन करना है, और आपका टेस्टी सूजी का हलवा बनकर झट से तैयार हो जायेगा। 


सूजी का हलवा रेसिपी (स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ )। Suji Ka Halwa Recipe। Suji Ka Halwa।


  • बनाने से पूर्व समय: 10 मिनट। 
  • बनाने में समय: 20 मिनट। 
  • कुल समय: 30 मिनट। 
  • कितने लोगों के लिए: 4 लोगों के लिए। 

सूजी का हलवा बनाने की सामग्री। Suji ka Halwa Banane Ki Samagri। 

  • सूजी: 1 कप। 
  • दूध: 2 कप। 
  • घी: 3/4 कप। 
  • चीनी: 3/4 कप। 
  • बादाम: 15 
  • काजू: 15 
  • किशमिस: 15 
  • इलाइची पाउडर: 1/3 टीस्पून। 
  • पानी: 1 कप। 
सूजी का हलवा बनाने की विधि। Suji Ka Halwa Banane Ki Vidhi।

 1  सूजी का हलवा को बनाने के लिए एक कप फाइन सूजी को लें। आप चाहे तो मोटी वाली सूजी को भी ले सकते हैं। बारीक़ सूजी से हलवा अच्छा बनेगा। 

सूजी का हलवा रेसिपी (स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ )। Suji Ka Halwa Recipe। Suji Ka Halwa।

2  सूजी को एक छलनी से छान कर इसको अलग रखले। सूजी को छानने से इसमें मिली हुई असुद्धि निकल जाती है इस लिए इसको छानना जरूरी होता है। 

सूजी का हलवा रेसिपी (स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ )। Suji Ka Halwa Recipe। Suji Ka Halwa।

3  अबएक पैन में तीन चौथाई कप चीनी का डालें। 

सूजी का हलवा रेसिपी (स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ )। Suji Ka Halwa Recipe। Suji Ka Halwa।

4  अब इसमें आधा कप पानी को डालें और चीनी को पानी में मेल्ट करने के लिए इसको गैस पर थोड़ा सा गर्म करलें। ध्यान रखे ज्यादा देर तक गर्म नहीं करे, चीनी को केवल मेल्ट करना है इसका चाशनी नहीं बनान है। 

सूजी का हलवा रेसिपी (स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ )। Suji Ka Halwa Recipe। Suji Ka Halwa।

सूजी का हलवा रेसिपी (स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ )। Suji Ka Halwa Recipe। Suji Ka Halwa।

5  अब एक पैन में सूजी को डालें और तीन से चार मिनट तक रोस्ट करलें, जब सुजी का कलर हल्का ब्राउन होने लगे तो इसको निकालकर एक अलग बर्तन में रखलें। 

सूजी का हलवा रेसिपी (स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ )। Suji Ka Halwa Recipe। Suji Ka Halwa।

6  अब एक पैन में चार चम्मच घी को डालें, और थोड़ा गर्म होने दें।

सूजी का हलवा रेसिपी (स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ )। Suji Ka Halwa Recipe। Suji Ka Halwa।

7  अब इसमें काजू, किसमिस और बादाम को डाले और रोस्ट करें। 

सूजी का हलवा रेसिपी (स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ )। Suji Ka Halwa Recipe। Suji Ka Halwa।

8  ड्राई फ्रूट्स को 2 से तीन मिनट तक फ्राई करना है, जब तक कि यह हल्का ब्राउन न हो जाये। 

सूजी का हलवा रेसिपी (स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ )। Suji Ka Halwa Recipe। Suji Ka Halwa।

9  ड्राई फ्रूट्स को रोस्ट करने के बाद इसको एक अलग बर्तन में निकालकर रखलें। 

सूजी का हलवा रेसिपी (स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ )। Suji Ka Halwa Recipe। Suji Ka Halwa।

10  जिस पैन में ड्राई फ्रूट्स को रोस्ट किए थे उसके बचे हुए घी में रोस्ट किया हुवा सूजी को डाले। 

सूजी का हलवा रेसिपी (स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ )। Suji Ka Halwa Recipe। Suji Ka Halwa।

11  अब इसको लौ फ्लेम पर दो मिनट तक पकाना है।

सूजी का हलवा रेसिपी (स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ )। Suji Ka Halwa Recipe। Suji Ka Halwa।

12  सूजी को तबतक पकाना है जबतक की यह गोल्डन ब्राउन ना हो जाये। 

सूजी का हलवा रेसिपी (स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ )। Suji Ka Halwa Recipe। Suji Ka Halwa।

13  अब एक बॉल में केसर के 10 से 15 धागे को डाले, अब इसमें दो चम्मच गर्म दूध को डाले जिससे केसर दूध में घुल जाये। 

सूजी का हलवा रेसिपी (स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ )। Suji Ka Halwa Recipe। Suji Ka Halwa।

14  अब रोस्ट किया हुआ ड्राई फ्रूट्स को क्रश करे और सूजी में डालें।

सूजी का हलवा रेसिपी (स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ )। Suji Ka Halwa Recipe। Suji Ka Halwa।

15  ड्राईफ्रुइट्स डालने के बाद अब इसमें 1/4 टीस्पून इलाइची पाउडर को डालें। इसको डालने से हलवा का स्वाद बढ़ जाता है।
सूजी का हलवा रेसिपी (स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ )। Suji Ka Halwa Recipe। Suji Ka Halwa।

16  ड्राई फ्रूट्स और इलाइची पाउडर डालने के बाद अब इसमें एक कप चीनी वाली पानी को इसमें डालें। 
पानी को डालने के बाद अब इसमें दो कप उबले हुए दूध को डालें। आप चाहे तो इसमें केवल तीन कप दूध या फिर तीन कप पानी को भी डाल सकते है लेकिन दूध डालने से टेस्ट कफी बढियाँ आता है। 

सूजी का हलवा रेसिपी (स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ )। Suji Ka Halwa Recipe। Suji Ka Halwa।

17  सूजी और दूध या पानी की मात्रा 1:3 के अनुपात में डालना है, यानि एक कप सूजी में तीन कप दूध या फिर दो कप दूध और एक पाप पानी।

सूजी का हलवा रेसिपी (स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ )। Suji Ka Halwa Recipe। Suji Ka Halwa।

18  दूध डालने के बाद इसको चलाकर अच्छे से मिक्स करें और बिच बिच में चलाकर दूध को सूखने तक पकालें।

सूजी का हलवा रेसिपी (स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ )। Suji Ka Halwa Recipe। Suji Ka Halwa।

19  अब इसमें केसर वाली दूध को डालें। केसर से हलवा का कलर और टेस्ट दोनों अच्छा आता है। हलवा में केसर ऑप्शनल है अगर आपके पास केसर नहीं है तो आप इसको स्किप कर सकते हैं।

सूजी का हलवा रेसिपी (स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ )। Suji Ka Halwa Recipe। Suji Ka Halwa।

20  केसर को डालने के बाद इसको अच्छे से मिक्स करें। अब आप देखेंगे की हलवा का कलर गोल्डन हो चूका है और खुशबू भी अच्छा आने लगा है। 

सूजी का हलवा रेसिपी (स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ )। Suji Ka Halwa Recipe। Suji Ka Halwa।

21  अब दो से तीन चम्मच घी को डाले और मिक्स करें। घी डालने से इसका स्वाद बढ़ जाता है और हलवा भी सॉफ्ट बनता है। 

सूजी का हलवा रेसिपी (स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ )। Suji Ka Halwa Recipe। Suji Ka Halwa।

22  घी को डालने के बाद पैन को कवर कर चार से पांच मिनट तक लौ फ्लेम पर पकने दें। ढँक कर पकाने से हलवा अच्छे से पकेगा और सॉफ्ट बनेगा। 

सूजी का हलवा रेसिपी (स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ )। Suji Ka Halwa Recipe। Suji Ka Halwa।

23  अब ढक्कन को हटा लें और एक चम्मच घी को डालें और मिक्स करें। 

सूजी का हलवा रेसिपी (स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ )। Suji Ka Halwa Recipe। Suji Ka Halwa।

24  घी को मिक्स करने के बाद गैस को बंद करदें।

सूजी का हलवा रेसिपी (स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ )। Suji Ka Halwa Recipe। Suji Ka Halwa।

25  हलवा को एक प्लेट में निकालें और ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें। अब हलवा खाने के लिए तैयार है। अब इसको गरमा गर्म सर्व करें। 

सूजी का हलवा रेसिपी (स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ )। Suji Ka Halwa Recipe। Suji Ka Halwa।

26  इस रेसिपी से हलवा बनाने पर आपका हलवा बहुत ही सॉफ्ट और स्वादिस्ट बनेगा। जिसको आप बहुत पसंद करेंगे, और बार बार बनाएंगे।   

सूजी का हलवा रेसिपी (स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ )। Suji Ka Halwa Recipe। Suji Ka Halwa।


27  हलवा को आप ऐसे खा सकते है या फिर इसको पूड़ी के साथ सर्व कर सकते हैं। 

  आशा आपको हमारी ये रेसिपी (सूजी का हलवा का रेसिपी) अच्छा लगा होगा। 


इसे भी देखें। 

गाजर का हलवा रेसिपी। 

मूंग दाल का हलवा रेसिपी। 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.