रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।

अगर आपको कुछ मीठा खाने का मन हो रहा है और घर पर ही बनाना चाहते हैं तो आप रसमलाई को बना सकते हैं, यह स्वाद में बहुत ही लाजवाब होता है, और बनाने में भी बहुत ही आसान है। भारत में पर्व त्योहारों के मौके पर रसमलाई आपको खाने को मिल जाता है क्योंकि भारत में त्योहारों के मौके पर ये मिठाई लग भग हर घरों में बनाई जाती है। 

वैसे तो रसमलाई बंगाल का एक बहुत ही प्रसिद्ध मिठाई है लेकिन यह आपको पुरे भारत में आसानी से मिल जाता है। खासकर दिवाली और नवरात्र जैसे त्योहारों में ये मिठाई बड़े पैमाने पर बनाई जाती है। रसमलाई बच्चों से लेकर हर उम्र के लोगों को पसंद आता है। आप इस "रसमलाई रेसिपी रेसिपी हिंदी में (Rasmalai Recipe In Hindi)" को जरूर ट्राई करें इससे आप बड़ी आसानी से घर पर ही रसमलाई को बनान सकते हैं। तो आइये देखते हैं रसीली स्पंजी रसमलाई को कैसे बनाई जाती है। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


  • बनाने से पूर्व समय: 15 मिनट। 
  • पकाने में समय: 25 मिनट। 
  • कुल समय: 40 मिनट। 
  • कितने लोगों के लिए: 4 लोगों के लिए। 


रसमलाई बनाने की सामग्री। Rasmalai Banane Ki Samagri। 


  • दूध (Milk): 1 लीटर। 
  • चीनी (Sugar): 1.5 कप। 
  • वेनिगर (Vinegar): 2 टीस्पून। 
  • इलाइची (Cardamom): 3 
  • केसर (saffron): 1 पिंच। 
  • पिस्ता (Pistachio): 1/4 कप। 
  • फ़ूड कलर (Food Colour): 1 पिंच। 


रसमलाई बनाने की विधि। Rasmalai Banane Ki Vidhi। 

1  एक पैन में एक लीटर दूध ले और इसको हाई फ्लेम पर उबालें।


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


2  जब दूध खोलने लगे तब इसमें दो टीस्पून वेनेगर को डालें। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


3  वेनेगर डालने के बाद दूध को चलाते रहें, चलाने से दूध जल्दी और अच्छे से फट जाता है। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


4  जब तक दूध पूरी फटकर पूरी तरह से पानी और छेना अलग ना हो जाये तब तक इसको थोड़ा थोड़ा हिलाते रहें।


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।

 

5  जब दूध पूरी तरह से फट कर छेना और पानी अलग अलग दिखने लगे तब गैस का फ्लेम को ऑफ करदें। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


6  अब एक सूती कपडा में इसको डाले और छानकर पानी से अलग करलें। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


7  छेना को पानी से अलग करने के बाद इसको दबाकर जितना हो सके एक्स्ट्रा पानी को निकाल ले। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


8  अब इसको अच्छे से बांधकर एक घंटे के लिए लटका कर छोड़ दें, जिससे इसमें बची हुई पानी निकल जाये।


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


  9  जब तक छेना से पानी निकल रही है तबतक हम राबड़ी बना लेते हैं जिसमे रसमलाई बॉल को डीप करेंगे।  राबड़ी बनाने के लिए एक पैन एक लीटर दूध डालें। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


10  अब इसको मीडियम फ्लेम पर गर्म करे और उबाल आने का इंतज़ार करें। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


11  दूध को तबतक उबालना है जबतक की दूध की मात्रा 3/4  ना रह जाए, बिच बिच  इसको चलाते रहें।


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।

 

12  जब दूध गाढ़ी होकर 3/4 रह जाए तब इसमें 1/2 कप चीनी डालें और मिडियम फ्लेम पर उबलने दें जिससे चीनी मेल्ट हो जाये। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


13  चीनी डालने के बाद अब 3 इलाइची को क्रश कर डालें और दूध में डालें। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


14  अब इसमें 20 से 25 केसर के धागे को डालें और करछी से चलाकर अच्छे से मिक्स करें। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


15  केसर से दूध का कलर पीला हो जाता है जो राबड़ी का कलर होता है, लेकिन अगर आप ज्यादा कलरफुल राबड़ी बनाना चाहते हैं तो एक पिंच पीला फ़ूड कलर को डालें। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


16  कलर डालने के बाद अब इसको अच्छे से मिक्स करदें, जिससे दूध में कलर मिक्स हो जाए। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


17  अब इसमें पिस्ता का बारीक़ कतरन को डाले और चलाकर मिक्स करें। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


18  अब इसको मीडियम फ्लेम पर 2 मिनट तक उबलने दें, और बिच बिच में चलाते रहें। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


19  अब गैस को बंद करदें और राबड़ी को ठंडा होने के लिए साइड में रखदे। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


 20  अब छेना को कपडे से निकालकर एक फ्लैट सरफेस वाली  बर्तन में रखें। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


21  अब छेना को हाथों से क्रश करें और मिक्स करें। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


22  अब छेना को 8 से 10 मिनट तक तक अपने कलाई से बर्तन के सरफेस पर रगड़े जिससे छेना स्मूथ हो जाये। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


23  अगर छेना ज्यादा ड्राई हो तो इसमें थोड़ा सा पानी हांथों से लेकर मिलाये और अच्छे से गुंथे। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


24  अब इसमें एक चम्मच अरारोट या फिर मैदा को डाले और मिक्स करें, इससे रसगुल्ला को पकाते समय चासनी में खुलेगा नहीं। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


25  अब छेना से गोलाकार बॉल बनाकर चेक करें अगर बॉल में क्रैक हो रहा है तो इसको थोड़ा देर और गूँथ लें, जबतक की बॉल स्मूथ ना बनने लगे। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


26  जब बॉल में क्रैक बनाना बंद हो जाये तब इसको गुथना बंद करदें और अब इससे रसमलाई के लिए बॉल बनाये। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


27  अब छेना से गोलाकार बॉल को बनाए और उसके बाद हाथो से दबाकर चपटी शेप में बनाले। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


28  राबड़ी के लिए बॉल बनकर तैयार है अब इसको पकाने के लिए चासनी को बनाये। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


29  चासनी बनाने के लिए एक पैन को लें अब इसमें एक कप चीनी को डालें। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


30  चीनी डालने के बाद अब इसमें लगभग 3.5 कप पानी को डालें, चासनी को पतली बनानी है इसके लिए पानी की मात्रा चीनी की अपेछा ज्यादा डालें। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


31  अब गैस को ऑन करें और चीनी को मेल्ट होने तक इसको चलाकर पकाते रहें। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


32  चीनी मेल्ट होने के बाद अब इसमें उबाल आने तक गैस का फ्लेम हाई करदें। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


33  जब चासनी में उबाल आ जाये तब इसमें छेना बॉल को एक एक कर डालें। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


34  छेना बॉल को डालने के बाद अब इसको 3 मिनट तक हाई फ्लेम पर पकाना है। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


35  तीन मिनट तक हाई फ्लेम पर पकाने के बाद अब गैस एक फ्लेम को मीडियम करदें और पैन को कवर करदें और 8 मिनट तक पकालें। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


36  अब पैन का कवर को हटा दे और रसगुल्ला को पलट कर अब इसको 15 मिनट तक लौ फ्लेम पर पकाएं। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


37  बिच बिच में रसगुल्ला को पलटते रहे जिससे दोनों साइड से अच्छे से पके और स्पंजी बने। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


38  बॉल को पलटने के बाद गैस का फ्लेम को हाई करदें और 1 मिनट तक कर पकालें। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


39  अब गैस का फ्लेम को बंद करदें और इसको कुछ देर ठंडा होने दें। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


40  अब रसगुल्ला को एक दूसरे बॉल या कंटेनर में ट्रांसफर करें। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


41  अब राबड़ी को कंटेनर में डाले। रबडी को रसगल्ला से थोड़ा ऊपर तक डालें। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


42  राबड़ी को रसगुल्ला में डालने के बाद अब इसको कम से कम 5 से 6 घंटे के लिए रेस्ट करने दें। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


43  अब यह सर्व करने के लिए तैयार है। इसको एक बॉल में डाले और सर्व करें। 


रसमलाई रेसिपी हिंदी में। Rasmalai Recipe In Hindi।


इसे भी देखें। 

रसगुल्ला रेसिपी। 

गुलाब जामुन रेसिपी। 


असा है आपको यह रसमलाई रेसिपी हिंदी में (Rasmalai arecipe In Hindi) पसंद आयी होगी। इससे जुडी कोई भी सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में अवश्य साझा करें। 

 


  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.